सोनू सूद नहीं खाते नॉन वेज, वर्कआउट का वीडियो वायरल, डाइट शेड्यूल अपनाएं एक्टर जैसी बॉडी बनाएं

Image Credit : Google

50 साल की उम्र, लेकिन बॉडी और बाइसेप्स देखकर घंटों जिम में पसीना बहाने वाले नौजवान भी चौंक जाएंगे। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद नॉन वेज बिल्कुल नहीं खाते, बल्कि सिर्फ वेजिटेरियन डाइट लेकर एक्टर अधेड़ उम्र में भी 30 साल के नौजवान की तरह दिखते हैं।

Image Credit : Google

सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समंदर किनारे बीच पर वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है। शर्टलेस होकर वर्कआउट करते एक्टर का वीडियो देखकर उनके जैसी बॉडी बनाने की इच्छा जाग उठी है तो जानिए सोनू सूद का डाइट प्लान और वर्कआउट शेड्यूल

Image Credit : Google

पंजाब के मोगा जिले में जन्मे सोनू सूद फिल्मों में आने से पहले से ही जिमिंग के शौकीन रहे हैं। 6 फीट 2 इंच की हाइट वाले सोनू इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर भी हैं। सोनू खाने को लेकर काफी अनुशासित रहते हैं। वे दिन में 6 से 7 बार खाना खाते हैं, वह भी हर 2 घंटे में। सोनू शुद्ध शाकाहारी हैं, लेकिन वे प्रोटीन के लिए अंडा खाते हैं। 

Image Credit : Google

सोनू रोज करीब 8 घंटे की नींद जरूर लेते हैं। धूम्रपान नहीं करते। शराब नहीं पीते। सुबह फल, फलों का जूस और 8 अंडों का आमलेट खाते हैं। दोपहर के खाने में दाल, रोटी, सब्जी और एक कटोरी दही खाते हैं। शाम को ब्राउन सैंडविच, रात को सूप, सब्जियां, रोटी और सलाद खाते हैं।  सोनू रोज सुबह डेढ़ से 2 घंटे जिमिंग करते हैं। 

Image Credit : Google

रनिंग, जॉगिंग के अलावा वे कार्डियो वेट ट्रेनिंग भी करते हैं। हर हफ्ते बदल-बदल कर अलग-अलग एक्सरसाइज करते हैं। वर्कआउट के बाद सोनू प्रोटीन शेक लेते हैं। सलाद और सप्राउट्स खाते हैं। वजन न बढ़े, सोनू इसका खास ध्यान रखते हैं। इसके लिए वे लाइट वेट जिमिंग करते हैं। 

Image Credit : Google

फिल्म की शूटिंग के चलते बिजी शेड्यूल के कारण जिम नहीं कर पाते तो सोनू सूद दिन में किसी भी समय लंबी वॉक जरूर करते हैं। सोनू हररोज बेंच प्रेस, स्क्वाट्स करते हैं। डेड लिफ्ट्स के अलावा पुल अप्स और पुश अप्स भी उनके वर्कआउट का अहम हिस्सा हैं। 

Image Credit : Google

सोनू फंक्शनल ट्रेनिंग भी करते हैं, जिसमें बैटल रोप्स, केटलबेल स्विंग्स और बॉक्स जंप शामिल हैं। सोनू जब भी छुट्टियों पर होते हैं तो वे साइकिलिंग करते हैं। उन्हें हाईवे पर साइकिल दौड़ाना पसंद है। साइकिल चलाने से पैरों की एक्सरसाइज होती है। 

Image Credit : Google

सोनू सूद की फिटनेस के असल राज की बात करें तो वह है अनुशासन। फिट रहना है तो अनुशासन में रहकर वर्कआउट करें और अनुशासन में रहकर डाइट प्लान फॉलो करें। स्ट्रेस बिल्कुल न लें। खुलकर हंसें।

Image Credit : Google