कुछ ऐसे किचन हैक्स जो आपके काम को कर सकते हैं आसान
Image Credit : Google
किचन में काम करते वक्त कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है जिससे काम बढ़ जाता है।
Image Credit : Google
कई बार खाना बनाते वक्त दाल उबाल आ जाती है तो कभी दूध ऐसे में सफाई का काम बढ़ जाता है।
Image Credit : Google
अगर आप दाल बना रहे हैं तो उसे उबलने से बचाने के लिए आप कुकर में एक कटोरी डाल दें। इससे दाल उबाल नहीं आ सकती।
Image Credit : Google
कई बार दूध उबालते टाइम वो उबाल चला जाता है, ऐसे में आप उसे उबाल आने से बचाने के लिए आप उसके ऊपर कुछ चमचा आदि रख दें।
Image Credit : Google
अगर आपके नमक के डिब्बे में नमी आ गई है तो आप नमक को नमी से बचाने के लिए डिब्बे में चावल डाल दें।
Image Credit : Google
लहसुन छिलते वक्त होती है परेशानी तो आप आसानी से उसे छिलने के लिए गर्म पानी में डाल दें। इससे वो आसानी से छिल जाएगा।
Image Credit : Google
सब्जी या दाल में नमक तेज हो गया है तो आप उसे नॉर्मल करने के लिए उबला हुआ आलू या आटे की गोली डाल दें। इससे नमस बैलेंस हो जाएगा।
Image Credit : Google
दाल या सब्जी पतली हो गई है तो आप उसे गाढ़ा करने के लिए ब्रेड क्रमब्स डाल सकते हैं इससे वो गाढ़ी हो जाती है।
Image Credit : Google