इस फेमस इन्फ्लुएंसर कपल ने की ड्रीम वेडिंग, देखें तस्वीरें

Priyanka

 सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स मृणाल पांचाल शादी के बंधन में बंध गई हैं।

मृणाल पांचाल

मृणाल पांचाल ने अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड अनिरुद्ध शर्मा से शादी कर ली है। 

अनिरुद्ध शर्मा 

मृणाल पांचाल और अनिरुद्ध शर्मा की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

एक-दूजे के हुए मृणाल-अनिरुद्ध

इस तस्वीर में मंडप पर अनिरुद्ध शर्मा अपनी नई नवेली दुल्हन मृणाल के माथे पर किस कर रहे हैं।

मंडप पर किस

मृणाल पांचाल और अनिरुद्ध शर्मा दोनों ही शादी की रस्मों के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाएं।

कपल हुआ इमोशनल 

यह फोटो कपल की सिन्दूर रस्म की है, जिसमें अनिरुद्ध अपनी लेडीलव की मांग में सिन्दूर भरते दिख रहे हैं।

सिन्दूर की रस्म

इस फोटो में लाल रंग के जोड़ में मृणाल अपने सामने खड़े अनिरुद्ध को वरमाला पहना रही हैं।

मृणाल-अनिरुद्ध की वरमाला

व्हाइट शेरवानी में अनिरुद्ध और लाल लहंगे में मृणाल दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं।

मृणाल-अनिरुद्ध लगे बेहद सुंदर