'कलयुग' की इस हसीना के आगे हैं सब फेल'कलयुग' की इस हसीना के आगे हैं सब फेलSakshi Pandeyसाल 2005 में रिलीज हुई फिल्म कलयुग तो आपको याद होगी। स्माइली सूरी स्माइली सूरी ने अपना फिल्मी करियर कलयुग से डेब्यू किया था।कलयुगफिल्म में स्माइली सूरी ने शानदार एक्टिंग के साथ अपना जलवा बिखेरा था। शानदार एक्टिंग एक्ट्रेस कलयुग के बाद किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई।गुमनाम हो गईं स्माइललेटेस्ट की तस्वीरों में स्माइली सूरी का लुक भी काफी बदल गया। बदल गया लुक एक समय पर स्माइली सूरी की हर अदा पर लोग फिदा थे।हर अदा पर फिदा स्माइल सुरी अब शॉर्ट हेयर रखने लगी हैं।एक्ट्रेस का न्यू लुक फैंस ने कहा ये कलयुग वाली स्माइली नहीं है, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।कलयुग