शैतान से थर्राया बॉक्स ऑफिस, 100 करोड़ी बनी मूवी

Hema Sharma

ओपनिंग डे पर गदर मचाने वाली अजय देवगन की शैतान की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है।

शैतान का कलेक्शन

शैतान में अजय देवगन ने लीड रोल अदा किया है तो वहीं विघ्न के रोल में आर माधवन ने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली है।

स्टारकास्ट

साउथ की एक्ट्रेस ज्योतिका ने शैतान में अजय देवगन की वाइफ का रोल प्ले किया है।

साउथ एक्ट्रेस

शैतान ने 8 मार्च को सिनेमाघरों में एंट्री मार ली थी, अब मूवी को रिलीज हुए पूरे 10 दिन हो गए हैं।

कब हुई रिलीज़

शैतान ने ओपनिंग डे पर 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया था, हालांकि बीच में कमाई में थोड़ी गिरावट आई।

पहले दिन की कमाई

फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो 'शैतान' की कुल कमाई 92.80 करोड़ रुपये हो गई है।

टोटल कलेक्शन

अब फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें को शैतान ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।

100 करोड़ी बनी शैतान

डायरेक्टर विकास बहल की शैतान ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है, लोगों ने भी मूवी को बहुत पसंद किया है।

डायरेक्टर

सैकनलिक की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार शैतान ने 10वें दिन 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

लेटेस्ट कलेक्शन

वहीं फ़िल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो शैतान ने 103.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

टोटल कलेक्शन