आधी उम्र की 8 हसीनाओं से इश्क फरमा चुके Shahrukh Khan

आधी उम्र की 8 हसीनाओं से इश्क फरमा चुके Shahrukh Khan

डंकी में किंग खान खुद से 21 साल छोटी तापसी के साथ काम करते दिखने वाले हैं।

तापसी पन्नू

नयनतारा के साथ शाहरुख ने फिल्म जवान में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।

नयनतारा

दीपिका की डेब्यू फिल्म के समय वो 21 साल की थीं, तब किंग खान 42 साल के थे।

दीपिका पादुकोण

शाहरुख खान से कैटरीना कैफ 17 साल छोटी है, दोनों ने जब तक है जान में खूब रोमांस किया था।

कैटरीना कैफ

 अनुष्का शर्मा अपनी डेब्यू फिल्म के समय किंग खान से 20 साल छोटी थी

 अनुष्का शर्मा

 शाहरुख खान ने पाक एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ भी रोमासं किया है और दोनों के बीच 19 साल का अंतर है।

माहिरा खान

प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के बीच 17 साल का फासला है।

प्रियंका चोपड़ा

आलिया भट्ट और शाहरुख खान की जोड़ी ‘डियर ज़िन्दगी’ में नजर आई थी। इन दोनों के बीच 28 साल का फर्क है।

आलिया भट्ट