Jawan के धांसू डायलॉग जिन पर बजीं तालियां

Image Credit : Google

छा गई 'जवान'

इंडस्ट्री के किंग खान की हालिया रिलीज जवान देख कर लोगों के लोगों के अंदर जोश आ गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस के शिखर पर बैठी हुई है।

Image Credit : Google

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 13 दिनों में 500 करोड़ कमा डाले हैं और अभी तो ये रेस और लंबी चड़ने वाली है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमा डालेगी।

Image Credit : Google

छा गए फिल्म के डायलॉग

ऐसे में आइए डालते हैं उन डायलॉग पर नजर जिनको सुन थिएटर में फैंस की सीटियां और तालियां गूंज उठी थीं और उनकी गूंज सोशल मीडिया तक भी जा पहुंचीं।

Image Credit : Google

किसने लिखे ये डायलॉग ?

डायलॉग जानने से पहले उस लेखक के बारे में भी जान लेते हैं जिन्होंने फिल्म में इतने गहरे शब्द गढ़ दिए कि फैंस के जेहन से निकलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

Image Credit : Google

सुमित अरोड़ा मचा रहे गदर

इस फिल्म के लेखक कोई और नहीं बल्कि 'दहाड़' और 'गन्स एंड गुलाब' के लेखक सुमित अरोड़ा ही हैं जिनके लिखे डायलॉग इस समय सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहे हैं।

Image Credit : Google

डायलॉग-1

“जब मैं विलेन बनता हूं ना तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता।”

Image Credit : Google

डायलॉग-2

“चाहिये तो आलिया भट्ट पर उमर में थोड़ी छोटी है”

Image Credit : Google

डायलॉग-3

“मैं हूं भारत का नागरिक। बार-बार नए लोगों को वोट देता हूं लेकिन कुछ नहीं बदलता है।”

Image Credit : Google

डायलॉग-4

“मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं…मां का किया वादा हूं, हां अधूरा इक इरादा हूं।”

Image Credit : Google

डायलॉग-5

“मैं अच्छा हूं, बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं...ये खुद से पूछना, क्योंकि मैं भी आप हूं”

Image Credit : Google

डायलॉग-6

“पांच घंटे चलने वाली मच्छर कुंडल के लिए कितने सवाल करते हो...लेकिन पांच साल तक अपनी सरकार पूछते वक्त एक सवाल नहीं करते, कुछ नहीं पूछते।”

Image Credit : Google