सलमान खान के फैंस ने फिल्म में उनकी एंट्री देख थियेटर में आतिशबाजी कर दी
वायरल वीडियो में 'टाइगर 3' देखने पहुंचे फैंस थियेटर में ही पटाखे फोड़ते दिखाई दे रहे हैं
सोशल मीडिया पर थियेटर में पटाखे जलते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
'टाइगर 3' के शो में पटाखे जलाने की घटना पर अब सलमान खान ने रिएक्शन दिया है
भाईजान ने फैंस की इस हरकत पर इंस्टा स्टोरी लगाई है जिसमें उन्होंने फैंस से अपील कर रहे हैं
‘मैं ‘टाइगर3’ के दौरान सिनेमाघरों के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं, ये बहुत ही ज्यादा ख़तरनाक है..'
सुपरस्टार ने आगे लिखा, 'प्लीद खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें और सुरक्षित रहें'
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है