सलमान खान की 5 सुपरहिट फिल्में जो हैं रीमेक 

KIRTI SONI

साल 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' तमिल फिल्म सेतु की रीमेक है। ये सलमान की सबसे इमोशनल फिल्मों में से एक है। 

तेरे नाम 

साल 2011 में आई फिल्म 'बॉडीगार्ड' ऑरिजनल फिल्म मलयालम फिल्म बॉडीगार्ड की रीमेक है। इसमें करीना कपूर और सलमान खान लीड रोल में थे।

बॉडीगार्ड

साल 2014 में आई फिल्म 'किक' ऑरिजनल तेलुगू फिल्म किक की रीमेक है। एक्शन और स्टंट से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।  

किक

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'जुड़वा' ऑरिजनल तेलुगू फिल्म हैलो ब्रदर की रीमेक है। इसमें फिल्म में डबल रोल में सलमान को देखना फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था।  

जुड़वा

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'वांटेड' ऑरिजनल तेलुगू फिल्म पोकिरी की रीमेक है। इस फिल्म ने सलमान के करियर को नया मोड़ दिया और उन्हें 'बॉलीवुड का दबंग' बना दिया था।  

वांटेड