सालार-पार्ट वन: सीजफायर ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है, फिल्म को पहले 28 सितंबर को रिलीज करने की बात चल रही थी लेकिन अब दिसंबर में सिनेमाघरों में आने को तैयार है
अब सालार की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, डंकी से क्लैश करती हुई फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है
सालार फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि, अमेरिकी बाजार में इसकी एडवांस बुकिंग तीन करोड़ रुपये के पिछले आंकड़े को पार कर जाएगी
फिल्म को रिलीज होने के लिए अभी 10 दिन बाकी हैं, लेकिन पहले ही एडवांस कमाई धमाल मचा रही है, जो 5 करोड़ के पार पहुंच गई है
नए आंकड़ों के आधार पर सालार ने 360 जगहों पर 1 हजार 1 सौ इक्यासी शो में लगभग 23,000 टिकट बेचकर $625,684 (5.21 करोड़ रुपये) की कमाई की है
जैसा कि, 'सालार' 'डंकी' से क्लैश हो रही है, ऐसे में अब आने वाले समय में ही पता चलेगा कि, फिल्म की कमाई कितनी होती है
फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज, श्रुति हासन, टीनू आनंद, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रेया रेड्डी भी हैं