Ratan Tata ने क्यों नहीं की शादी? 

Hema Sharma

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। देश ने एक चमकता सितारा खो दिया है।

रतन टाटा का हुआ निधन

रतन ने अपनी लाइफ में इज्जत पाई, शोहरत मिली, उन्होंने बुलंदियों को छुआ और इश्क भी हुआ लेकिन शादी नहीं हुई।

रतन की लाइफ में प्यार

रतन टाटा को पहली बार प्यार लॉस एंजिल्स में हुआ लेकिन मोहब्बत अधूरी ही रही, क्योंकि प्रेमिका की मौत हो गई।

पहला प्यार रहा अधूरा

फिर रतन टाटा की लाइफ में आई सिमी ग्रेवाल जो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।

सिमी से हुआ प्यार

दोनों एक दूसरे के प्यार में थे और अक्सर चर्चा में भी रहते थे, लेकिन उनकी शादी नहीं हुई।

प्यार किया लेकिन शादी नहीं

दोनों एक दूसरे से प्यार में इस कदर थे कि शादी करना चाहते थे।

क्यों नहीं की शादी

रतन और सिमी ने प्यार तो किया लेकिन वक्त हालात और पर्सनल वजहों से शादी नहीं हो पाई।

सामने आई वजह

एक इंटरव्यू में खुद सिमी ने बताया था कि उनकी शादी के बीच में किस्मत आ गई।

सिमी ने बताया कारण