यूट्यूब के अलावा इन बिजनेस से लाखों कमाते हैं रणवीर इलाहाबादियायूट्यूब के अलावा इन बिजनेस से लाखों कमाते हैं रणवीर इलाहाबादियाKIRTI SONIरणवीर का BeerBiceps यूट्यूब चैनल 35 लाख रुपये प्रति महीने तक की कमाई करता है। यूट्यूब यह एक टैलेंट मैनेजमेंट और इनफ्लुएंसर मार्केटिंग कंपनी है, जो नए क्रिएटर्स की ग्रोथ में मदद करती है। मंक एंटरटेनमेंटयह मेंस ग्रूमिंग ब्रांड है, जो पुरुषों के लिए स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स बनाता है। RAAAZ Groomingइस प्लेटफॉर्म के जरिए रणवीर युवा क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स को नई स्किल्स सिखाते हैं। बीयरबाइसेप्स स्किलहाउसरणवीर बड़े ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन और मोटिवेशनल स्पीकिंग से भी अच्छी खासी इनकम करते हैं। ब्रांड कोलैबोरेशन और स्पीकिंग एंगेजमेंट्स