रामानंद सागर की रामायण के10 किरदार छोड़ चुके हैं दुनिया रामानंद सागर की रामायण के10 किरदार छोड़ चुके हैं दुनिया Hema Sharmaआज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ दिन है, इस खास दिन पर हम रामानंद सागर की रामायण के उन किरदारों को याद करते हैं जो इस दुनिया में नहीं रहे राम लला प्राण प्रतिष्ठा इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अरविंद त्रिवेदी का जिन्होंने रावण का किरदार निभाया था, एक्टर का निधन साल 2021 में हो गया अरविंद त्रिवेदी माता कौशल्या का रोल निभाने वाली जयश्री गडकर ने भी 2008 में दुनिया को अलविदा कह दिया जयश्री गडकर राजा दशरथ का रोल निभाने वाले मूलराज राजदा का भी 2012 में निधन हो गया मूलराज राजदा रामायण में विभीषण का रोल निभाने वाले मुकेश का साल 2016 में निधन हुआ मुकेश रामायण श्याम सुंदर कलानी सुग्रीव का रोल निभाया था, लंबी बीमारी के बाद 6 अप्रैल, 2020 को उनका निधन हो गया श्याम सुंदर कलानी रामानंद सागर की रामायण में रावण के पुत्र मेघनाद का रोल अदा करने वाले विजय अरोड़ा का 2 फरवरी, 2007 को निधन हो गया विजय अरोड़ा रामायण में भरत का रोल अदा करने वाले संजय जोग का 40 साल की उम्र में 27 नवंबर 1995 को निधन हो गया संजय जोग रामायण में रावण के भाई कुंभकरण का रोल अदा करने वाले नलिन दवे का 1990 में 50 साल की उम्र में निधन हो गया नलिन दवे मंथरा का रोल करने वाली मंथरा का साल 1998 में निधन हो गया ललिता पवार