Ramadan 2025: 6 सेलेब्स ने फैंस को दी रमजान की मुबारक

PRIYANKA

 बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुखी ने फैंस को इंस्टा स्टोरी लगाकर रमजान 2025 की मुबारकबाद दी।

मुनव्वर फारुखी

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे सिंगर अब्दु रोजिक ने भी इंस्टाग्राम पर फैंस को रमजान की बधाई दी है।

अब्दु रोजिक

बिग बॉस 18 फेम विवियन डीसेना ने भी काले कुर्ते में अपनी फोटो शेयर सबको रमजान की मुकारब दी।

विवियन डीसेना

 हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चांद का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'चांद मुबारक।'

हिना खान

ये है मोहब्बतें फेम एक्टर अली गोनी ने इंस्टाग्राम पर चांद की फोटो के साथ लिखा, 'रमजान करीम।'

अली गोनी

एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी इंस्टागराम स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने लिखा,  ‘ये महीना आपके लिए कभी न खत्म होने वाली ब्लेसिंग्स और खुशियां लेकर आए। रमजान मुबारक।’

सोहा अली खान