कुंवारी मां बनी एक्ट्रेस समेत ये सेलेब्स रचाएंगे शादी!कुंवारी मां बनी एक्ट्रेस समेत ये सेलेब्स रचाएंगे शादी!Priyanka पुलिकत सम्राट और कृति खरबंदा ने भी सगाई रचा ली है।पुलिकत सम्राट-कृति खरबंदाएमी जेक्सन ने एक्टर एड वेस्टविक संग स्विटजरलैंड में सगाई कर ली है।एमी जेक्सन प्राजक्ता कोली ने भी अपने BF वृशांक खनाल से सगाई कर ली है।प्राजक्ता कोली22 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी शादी करेंगे।रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानीतमन्ना भाटिया और विजय वर्मा भी इस साल शादी के बंधन में बध सकते हैं। तमन्ना भाटिया-विजय वर्माऋतिक रोशन भी गर्लफ्रेंड सबा आजाद से इस साल शादी कर सकते हैं।ऋतिक रोशनअदिति राव हैदरी भी एक्टर सिद्धार्थ से साल 2024 में वेडिंग कर सकती हैं।अदिति राव हैदरी