Hema Sharma
''प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा' ये एक्टर का वो डायलॉग है जो आज भी कई लोगों के मुंह से सुनने को मिल जाता है।
हिट डायलॉग 'शराफत और ईमानदारी का सर्टिफिकेट ये दुनिया र्सिफ उन्हें देती है जिनके पास दौलत होती है।'
ये भी प्रेम चोपड़ा का हिट डायलॉग है 'मैं वो बला हूं, जो शीशे से पत्थर को तोड़ता हूं'।
'कटी पतंग' का डायलॉग 'कैलाश खुद नहीं सोचता दूसरो को मजबूर करता है सोचने के लिए'।
'कर भला हो तो भला' फिल्म 'राजा बाबू' का डायलॉग है जो अक्सर सुनने को मिल जाता है।
'जिनके घर शीशे के होते हैं वो बत्ती बुझा कर कपड़े बदलते हैं'। फिल्म 'सौतन' का ये डायलॉग है।
फिल्म 'वारिस' का डायलॉग 'सांप के फन उठाने के पहले उसे कुचलना मैं अच्छी तरह जानता हूं'।