POCO X5 भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत आई सामने
Image Credit : Google
Image Credit : Google
पोको अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO X5 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।
Image Credit : Google
POCO इंडिया हेड, हिमांशु ने हाल ही में पुष्टि की कि POCO X5 जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा।
Image Credit : Google
कंपनी ने अब POCO X5 इंडिया लॉन्च को टीज करना भी शुरू कर दिया है।
Image Credit : Google
कंपनी ने POCO X5 इंडिया प्राइस रेंज को भी टीज किया है।
Image Credit : Google
टीजर के अनुसार अपकमिंग POCO X5 की कीमत भारतीय बाजार में 20,000 रुपये से कम होगी। POCO X5 के बेस वेरिएंट (6GB + 128GB) की कीमत वैश्विक बाजारों में $249 (लगभग 20,500 रुपये) है।
Image Credit : Google
POCO X5 में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Image Credit : Google
POCO X5 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। जो एक इंटीग्रेटेड एड्रेनो 619 जीपीयू के साथ आता है।
Image Credit : Google
POCO X5 में 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज और 8GB तक LPDDR4X रैम है।
Image Credit : Google
POCO X5 एंड्रॉइड 12 पर आधारित MIUI 13 के साथ प्री-लोडेड है।
Image Credit : Google
फोटोग्राफी के लिए POCO X5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP के मेन कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Image Credit : Google
कंपनी POCO X5 में 5000mAh बैटरी के साथ USB टाइप-सी पोर्ट पर 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।