कंगना रनौत की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई करते हुए नजर आ रही है। पांच दिनों में सिर्फ 11.39 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई है।
'इमरजेंसी'
फतेह 2025 में आई एक हिन्दी एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म सोनू सूद ने लिखी और निर्देशित की है। इस फिल्म ने 11 दिनों में सिर्फ 12.38 करोड़ का कलेक्शन किया।
'फतेह'
फिल्म 'कंगुवा' का 350 करोड़ रुपए बजट था। इस फिल्म ने मात्र हिन्दी में मात्र 12.8 करोड़ की कमाई की, जिससे यह फ्लॉप साबित हुई।
'कंगुवा'
फिल्म आजाद बाॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है। पांच दिनों में फिल्म ने सिर्फ 5.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
'आजाद'
पहले सीजन की तरह ही दूसरे सीजन को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर पर रिलीज हुआ है।
'पाताल लोक 2'
यह थ्रिलर सीरीज का दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। 'ब्लैक वारंट' को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसमें जेलर रह चुके सुनील गुप्ता की कहानी है।