Netflix पर इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज खाकी:द बंगाल चैप्टर

PRIYANKA

खाकी: द बंगाल चैप्टर सीरीज की दूसरी इंस्टालमेंट की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है।

खाकी: द बंगाल चैप्टर

 मच अवेटेड सीरीज में से एक खाकी: द बंगाल चैप्टर  निर्माता नीरज पांडे द्वारा निर्देशित है।

कौन हैं डायरेक्टर

सीरीज आईपीएस अर्जुन मैत्रा की कहानी दिखाती है,जो गैंगस्टरों और राजनेताओं से दुखी शहर में न्याय लाने के मिशन पर हैं।

क्या है सीरीज का प्लॉट

सीरीज में प्रोसेनजीत चटर्जी शाश्वत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, चित्रांगदा सिंह, पूजा चोपड़ा अहम रोल में है।

सीरीज की स्टारकास्ट

 वेब सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी पुलिस अफसर के रोल में दिखाई देने वाले हैं।

प्रोसेनजीत चटर्जी

'खाकी: द बंगाल चैप्टर' ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगी।

 कहां होगी रिलीज

'खाकी: द बंगाल चैप्टर' नेटफ्लिक्स पर 20 मार्च 2025 को स्ट्रीम होने वाली है। 

कब होगी सीरीज स्ट्रीम