नीता अंबानी मुकेश अंबानी से शादी करने से पहले रखी थी ये शर्ते

Priyatma Rani Roy

मुकेश अंबानी ने सड़क पर अपनी कार रोककर बोल्ड और रोमांटिक अंदाज में नीता अंबानी को प्रपोज किया था।

Mukesh Ambani ने कैसे किया था नीता को प्रपोज

मुकेश अंबानी से शादी करने से पहले नीता अंबानी ने शर्त रखी थी कि वो शादी के बाद भी पढ़ना चाहती है।

नीता अंबानी ने रखी थी ये शर्त

मुकेश अंबानी से शादी करने के बाद नीता 800 रुपये के मामूली वेतन पर सनफ्लावर नर्सरी में एक स्कूल टीचर बन गईं।

नीता शादी के बाद बनीं टीचर

नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन और धीरूभाई अंबानी इंटर नेशनल स्कूल की अध्यक्ष और संस्थापक और रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक हैं।

नीता अंबानी का मौजूदा पद

नीता अंबानी के दो बेटे आकाश और अनंत हैं। एक बेटी ईशा हैं। आकाश और ईशा की शादी हो चुकी हैं। अनंत की राधिका से होने वाली है।

नीता अंबानी के परिवार में कौन-कौन

नीता के फैमिली में उनके पिता रवींद्रभाई दलाल और मां पूर्णिमा दलाल नीता ने 11 भाई बहनों के साथ बचपन बिताया है। उनकी बहन ममता दलाल जो एक स्कूल शिक्षिका के रूप में काम करती हैं

नीता अंबानी की बहनें 11