नीता अंबानी के 6 इंस्पायरिंग कोट, जो आपमें जोश भर देंगे
Priyatma Rani Roy
नीता अंबानी के कहा मुझे हर काम मुस्कुराहट के साथ करना और अपने पति के लिए खुश रहना पसंद है। अपने पति के चेहरे पर गुस्सा देखना मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
नीता ने कहा मैं अपने अधिकारों और गलतियों में दृढ़ता से विश्वास करती हूं। मैं अपनी गलतियों को परिवार पर कभी नहीं थोपती हूं।
उन्होंने कहा मनुष्य के रूप में हम वो सब उपलब्ध करवाने की कोशिश करते हैं जितना संभव हो और हम उसका साथ भी देते हैं।
नीता अंबानी ने कहा शिक्षा का अर्थ युवाओं को सही जगह की पहचान करवाना और उन्हें अपनी पूरी क्षमता हासिल करने में सक्षम बनाना है।
इसके बाद निता अंबानी ने कहा कि धन और सत्ता एक साथ नहीं चलते। सत्ता की दलाली नहीं की जा सकती है। मेरे लिए सत्ता जिम्मेदारी है।
नीता अंबानी ने कहा कि मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से आयी हूं और मुझे लगता है कि आप जहां भी जाते हैं वे मूल्य वहीं रहते हैं।