ओटीटी पर धमाकेदार होगा अप्रैल का दूसरा हफ्ताओटीटी पर धमाकेदार होगा अप्रैल का दूसरा हफ्ताPriyankaअप्रैल महीने का दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर कई सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं।अप्रैल का दूसरा वीकदिलजीत दोसांझ-परिणीति चोपड़ा की अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।अमर सिंह चमकीलाओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 अप्रैल को व्हाट जेनिफर डिड स्ट्रीम होने वाली है।व्हाट जेनिफर डिड (What Jennifer Did)वेब सीरीज अदृश्यम 11 अप्रैल 2024 को सोनी लिव पर सीधे स्ट्रीम होने वाली है। अदृश्यमवेब सीरीज सस्पेंस से भरा ये के-ड्रामा 10 अप्रैल 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।ब्लड फ्रीरोमांटिक कॉमेडी फिल्म लव, डिवाइडेड 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।लव, डिवाइडेडमलयालम फिल्म प्रेमालु थियेटर में धूम मचाने के बाद 12 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देगी। प्रेमालुनेटफ्लिक्स पर 11 अप्रैल को पॉपुलर सीरीज हार्टब्रेक हाई का सीजन 2 स्ट्रीम होगा।हार्टब्रेक हाई सीजन 2