इन 7 नई फिल्मों-सीरीज के साथ लव बर्ड्स के लिए खास होगा ये वीकइन 7 नई फिल्मों-सीरीज के साथ लव बर्ड्स के लिए खास होगा ये वीकKIRTI SONIये सीरीज Netflix पर 10 फरवरी को रिलीज होगी। यह साल 1993 में सोमालिया-अमेरिका के बीच मोगादिशु की लड़ाई पर आधारित डॉक्यूमेंट्री है। सर्वाइविंग ब्लैक हॉक डाउनये लव स्टोरी Disney+ Hotstar पर 11 फरवरी को रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक और दिल छू लेने वाली कहानी है। बॉबी और ऋषि की लव स्टोरीयह फिल्म Netflix पर 11 फरवरी को रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक ड्रामा सस्पेंस और इमोशंस से भरी हुई कहानी है।कधलिक्का नेरामिल्लई यह वेब सीरीज Hoichoi पर 13 फरवरी को रिलीज होगी। ये 200 साल पुरानी मान्यताओं और रहस्यों पर आधारित है। बिशोहोरी यह सीरीज Netflix पर 13 फरवरी को रिलीज होगी। यह मार्शल आर्ट सीरीज के फाइनल चैम्पियनशिप फाइट पर बेस्ड है। कोबरा काई सीजन 6यामी गौतम और प्रतीक गांधी स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘घूम धाम’ 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।धूम धाम मार्को एक मलयालम एक्शन ड्रामा फिल्म है। ये फिल्म 14 फरवरी को SonyLIV पर स्ट्रीम हो रही है।मार्को