'हीरामंडी' की किस तवायफ के लुक ने जीता आपका दिल?

Priyanka 

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक जारी हुआ।

'हीरामंडी'

इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा का लुक काफी दमदार है।

सोनाक्षी सिन्हा 

मेहंदी वाले हाथ दिखाती हुई मनीषा कोइराला काफी सोलिड लग रही हैं।

मनीषा कोइराला

तवायफ के किरदार में भी अदिति राव हैदरी का लुक बिल्कुल रानी जैसा है।

अदिति राव हैदरी

टीवी से फिल्मों में आई संजीदा शेख भी सीरीज में तवायफ के रोल में हैं।

संजीदा शेख

साड़ी पहने कार के आगे स्टाइल से खड़ी  ऋचा चड्ढा पुरानी हीराेइन लग रही हैं।

 ऋचा चड्ढा 

'हीरामंडी' में शर्मिन सेगल भी बेहद ही बेहतरीन अंदाज में दिख रही हैं।

शर्मिन सेगल