Himani Sharma

Netflix की ये 6 सीरीज भारत में हो रहीं ट्रेंड

वाणी कपूर और सुरवीन चावला की ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर भारत में पहले नंबर पर छाई हुई है। 

Mandala Murders

कपिल शर्मा का तीसरा सीजन भी भारत में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहा है। इसके नए एपिसोड शनिवार को रिलीज होते हैं। 

The Great Indian Kapil Sharma Show

ये अमेरिकन ड्रामा सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर भारत की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसे आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं।

Untamed

इस थ्रिलर कोरियन सीरीज का तीसरा सीजन अभी रिलीज किया गया है। वहीं ये सीरीज भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है।

Squid Game

ये अमेरिकन ड्रामा सीरीज भी ट्रेंड कर रही है। इसमें टॉम स्टर्रिज लीड रोल में नजर आए हैं। 

The Sandman

साउथ कोरियन सीरीज भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसमें भी आपको थ्रिल और सस्पेंस देखने को मिलेगा। 

Trigger