Netflix ने दिया बड़ा तोहफा, नई सीरीज और फिल्मों का एलान

Netflix ने दिया बड़ा तोहफा, नई सीरीज और फिल्मों का एलान

Netflix ने वेब सीरीज सीरीज काला पानी के दूसरे सीजन की आधिकारिक घोषणा कर दी है

काला पानी

'स्वीट होम सीजन 2'  एक कोरियन हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका दूसरा सीजन पहली दिसम्बर को रिलीज होगा

स्वीट होम सीजन 2

एक साउथ कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज है, जो 22 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

ग्योनसान्ग क्रीचर

3 बॉडी प्रॉब्लम एक साइंस फिक्शन सीरीज है, यह अगले साल रिलीज होने वाली है

3 बॉडी प्रॉब्लम

Netflix की यह सीरीज 22  फरवरी को रिलीज होगी, पहले सीजन में आठ एपिसोड्स होंगे

अवतार- द लास्ट एयरबेंडर

स्ट्रेंजर थिंग्स एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन के साथ नेटफ्लिक्स ने डेमसल फिल्म का एलान किया है, जो 2024 में रिलीज होगी। यह फैंटेसी फिल्म है

डेमसल

लिफ्ट में केविन हार्ट लीड रोल में हैं, फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी, बता दें कि यह फिल्म पहले 2023 में ही रिलीज होने वाली थी

लिफ्ट