दिल्ली की गलियों में रोमांस में डूबी Naagin एक्ट्रेस, देखें फोटोजदिल्ली की गलियों में रोमांस में डूबी Naagin एक्ट्रेस, देखें फोटोज Priyankaसुरभि चंदना ने अपने होने वाले पति के साथ प्री-वेंडिग फोटोशूट कराया है।सुरभि चंदनासुरभि ने टीवी पर 'नागिन' के रोल से जमकर लाइमलाइट बटोरी है।नागिन से मिली पहचानसुरभि अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।जल्द रचाएंगी शादीयह खुशखबरी खुद एक्ट्रेस ने बेहद ही दिलचस्प अंदाज में दी है।खुद दी जानकारीसुरभि और करण पिछले 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं13 साल से कर रहे डेटसुरभि ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैंइंस्टाग्रामप्री-वेडिंग फोटोज में दोनों बहुत ही सुंदर लग रहे हैं।प्री-वेडिंगप्री-वेडिंग फोटोशूट दिल्ली के चांदनी चौक की गलियों में शूट करवाया है।चांदनी चौकसुरभि ने वेलवेट का सूट और करण ने पठानी कुर्ता पाजामा पहना है। वेलवेट का सूटदोनों जयपुर में फरवरी 2024 में शादी के बंधन में बंधेंगे।शादी की डेट रिवील