कहा जाता है कि प्यार कोई उम्र और धर्म की सीमा को नहीं मानता, अगर वो कुछ मानता तो है सिर्फ और सिर्फ प्यार
बॉलीवुड में भी ऐसे ही कुछ उदाहरण हैं, जो ये दिखाते हैं कि प्यार में पड़े सेलेब्स उम्र की परवाह किए बिना अपने से आधी उम्र की लड़कियों को डेट कर चुके हैं
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है मिलिंद सोमन का, जो खुद 55 साल के हैं, लेकिन 25 साल की अंकिता कंवर को डेट कर, उनसे शादी कर ली
सैफ अली खान ने अपने से 10 साल छोटी करना कपूर संग शादी की, हालांकि वो पहले अपने से बड़ी अमृता सिंह से भी शादी कर चुके थे, लेकिन तलाक हो गया
बात शाहिद कपूर की करें तो वो भी इस लिस्ट में आते हैं, जिन्होंने अपने से 14 साल छोटी मीरा राजपूत से शादी की, अब इनके दो बच्चे हैं
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी की है, आपको पता है कि आलिया रणबीर से 10 साल छोटी हैं, सोनम कपूर की शादी में इन दोनों के बीच प्यार की शुरूआत हुई थी
फरहान अख्तर और -शिबानी दांडेकर के बीच का एज गैप की बात हो तो बता दें कि शिबानी फरहान से 7 साल छोटी हैं, लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी