अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी लेकिन डेट अनाउंस होना बाकी है।
एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। अब लोग इसे ओटीटी पर देखने के लिए बेताब हैं। ये फिल्म सितंबर महीने में जियो हॉटस्टार पर आ सकती है।
राजकुमार राव की फिल्म मालिक पिछले महीने जुलाई में रिलीज हुई थी। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है। हालांकि अभी फिल्म को देखने के लिए आपको रेंट देना होगा।
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा इस साल 2025 की बंपर कलेक्शन वाली फिल्म है। इसकी ओटीटी रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये सितंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 भी ओटीटी रिलीज के लिए लाइन में है, जिसका इंतजार किया जा रहा है। ये भी सितंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
विष्णु मंचू की माइथोलॉजिकल फिल्म कन्नप्पा की रिलीज पर मेकर्स पहले ही अपडेट दे चुके थे कि इसे थिएटर रिलीज के करीब 10 हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये भी सितंबर में आ सकती है।