हीरामंडी के वो 7 किरदार जो रातों-रात चमके!

Anuradha Jain

हीरामंडी में कई सितारों की किस्मत रातों-रात चमक गई। जानें इनके बारे में।

हीरामंडी के सितारों की चमकी किस्मत

मनीषा कोइराला इंडस्ट्री से एकदम गायब थीं लेकिन हीरामंडी में आते ही फिर से उनकी किस्मत का सितारा बुलंद हो गया है।

मनीषा कोइराला

लंबे समय से शेखर सुमन सिनेमा में एक्टिव नहीं हैं लेकिन हीरामंडी में आते ही पॉलिटिक्स की तरफ रुख कर गए।

शेखर सुमन

संजीदा शेख का सितारा हीरामंडी से चमक उठा है। उनके रोल को काफी पसंद किया गया।

संजीदा शेख

उस्ताद जी के किरदार में इंद्रेश मलिक ने तो जैसे जान ही डाल दी।

इंद्रेश मलिक

श्रुति शर्मा ने साइमा का किरदार निभाकर सबकी दिल जीत लिया और सबकी नजरों में आ गई हैं।

श्रुति शर्मा

लापता लेडीज की प्रतिभा रत्ना ने हीरामंडी में क्षमा का छोटा सा किरदार निभा अपने अभिनय से सबको चकित कर दिया।

प्रतिभा रत्ना

फिरोज साहब के रोल में पंकज भाटिया ने भी अलग पहचान बना ली है।

पंकज भाटिया

जेसन शाह ने विलेन पुलिस वाला बन सबका दिल जीत लिया।

जेसन शाह