फिर हंसाने आ रहा ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ यहां जानें सारी डिटेल
KIRTI SONI
कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ का प्रीमियर 25 जनवरी 2025 होने वाला है।
यह शो शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर आएगा।
‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ में मन्नारा चोपड़ा, समर्थ जुरेल, रुबीना दिलैक और अभिषेक कुमार जैसे नए स्टार्स नजर आने वाले हैं।
‘लाफ्टर शेफ सीजन 1’ के सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, कश्मिरा शाह और राहुल वैद्य भी इस सीजन में दिखाई देंगे। ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ के कुछ प्रोमों जारी किए गए हैं।
पहले प्रोमो में‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार को एक साथ देखा गया है।
दूसरे प्रोमो में मन्नारा चोपड़ा और सुदेश लेहरी को दिखाया गया है। ये दोनों को खाना बनाते हुए स्ट्रगल करते हुए दिख रहे हैं।
एक और प्रोमो में राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक को एक साथ दिखाया गया है। दोनो‘बिग बॉस 14’ के दोनों कंटेस्टेंट शो को और भी मजेदार बनाएंगे।