Hema Sharma
लता मंगेशकर के पिता ने उनका नाम हेमा रखा था, लेकिन 5 साल की उम्र में बदल कर लता कर दिया।
लता का नाम संगीत की दुनिया में सम्मान के साथ लिया जाता है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग से करियर की शुरुआत की।
लता ने पहला गाना 'किति हसाल' के लिए 1942 में गाया था जो कभी रिलीज ही नहीं हुआ।
लता ताई का पहला गाना 'नैथली चैत्राची नवलाई' था जो मराठी फिल्म 'पाहिली मंगलौर' के लिए गाया था।
कम ही लोगों को पता होगा कि लता मंगेशकर ने 10 फिल्मों में भी काम किया है।
लता को गाने के अलावा एक और शौक था, जी हां, उन्हें फोटो खिंचवाने बहुत पसंद था।
लता ने कभी शादी नहीं की इसके पीछे की वजह थी कथित तौर पर अधूरा प्यार।
आशा भोसले ने बहन लता के पर्सनल सेक्रेटरी से परिवार के खिलाफ जा शादी की जिस वजह से उनकी बात बंद हुई।
सिंगर ने गाने गाए, एक्टिंग की और इसके साथ ही वो फिल्म प्रोड्यूसर भी रहीं, जिन्होंने 3 फिल्में प्रोड्यूस की।