मर्डर मिस्ट्री देखने के हैं शौकीन, देख सकते हैं ये 6 वेब सीरीज! 

Anuradha Jain

क्या आप मर्डर मिस्ट्री देखने के शौकीन हैं? यदि हां, तो चलिए जानते हैं OTT पर कौन सी वेब सीरीज मर्डर मिस्ट्री बेस्ड हैं जो आपका करेंगी फुल एंटरटेनमेंट।

मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज

नेटफ्लिक्स पर मौजूद 'कोहरा' वेब सीरीज दूल्हे की शादी से दो दिन पहले हुई मौत पर बेस्ड है।

कोहरा

द रेलवे मेन - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, जो रेलवे कर्मचारियों के साहस पर बेस्ड है, जिन्होंने 1984 में भोपाल में गैस त्रासदी के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी।

द रेलवे मेन

इसके दो सीजन नेटफ्लिक्स पर आ चुके हैं। पहला सीजन, 2012 में हुए दिल्ली गैंग रेप और दूसरा सीजन, कुख्यात गिरोह से जुड़ा है जो बुजुर्गों की सीरियल किलिंग करता है।

दिल्ली क्राइम

नेटफ्लिक्स पर मौजूद स्कूप जिग्ना वोरा के 'बिहाइंड बार्स इन बाइकुला: माई डेज इन प्रिजन' पर बेस्ड है, जिसमें जून 2011 में मिड-डे रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे की हत्या के दौरान वोरा की असल जिंदगी को भी दिखाया गया है।

स्कूप

नेटफ्लिक्स पर मौजूद बार्ड ऑफ ब्लड एक्स इंडियन इंटेलिजेंस विंग एजेंट कबीर आनंद पर बेस्ड है, जो इंटेलिजेंस ऑफिसर्स को बचाने के लिए एक मिशन शुरू करता है।

बार्ड ऑफ ब्लड

नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह सीरीज जून 2018 में हुई एक असल घटना पर बेस्ड है जिसमें दिल्ली में एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत और उसके रहस्यों से पर्दा उठाया गया है।

हाउस ऑफ सीक्रेट्स:  द बुराड़ी डेथ्स आरण्यक