पूरी दुनिया में गम का माहौल
पूरी दुनिया इस वक्त इजरायल और हमास के बीच चल रहे भीषण युद्ध की चर्चा कर रही है जिसमें बेगुनाह लोगों को शिकार बनाया जा रहा है।
इजरायल दूतावास पहुंची कंगना
इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिल्ली के इजरायल दूतावास में जाकर वहां के राजदूत से मुलाकात कर चर्चा भी की।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए इस मीटिंग का जिक्र अपने फैंस के साथ किया है जिसकी फोटोज भी शेयर की हैं।
हमास का कर रहीं विरोध
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर अपनी राय रखी हो। इससे पहले भी वो सोशल मीडिया पर हमास के विरोध में पोस्ट कर चुकी हैं।
जल्द 'तेजस' में आएंगी नजर
बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस के प्रमोशन में बिजी हैं जो इसी महीने 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
लीड रोल में हैं कंगना
सर्वेश मेवारा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म थ्रिल और एक्शन से भरी हुई है जिसमें कंगना रनौत लीड रोल में नजर आ रही हैं।
तेजस गिल के रोल में कंगना
मल्टी स्टारर इस फिल्म में वो तेजस गिल के रोल में नजर आने वाली हैं और फाइटर पायलट बन फैंस को एक बार फिर हैरान करने वाली हैं।
मल्टी स्टारर है फिल्म
तेजस में उनके अलावा, आशीष विद्यार्थी, अंशुल चौहान और वरुण मित्रा भी अहम रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे।