Hema Sharma
कंगना की इमरजेंसी विवादों में फंस गई है, फिल्म के कुछ सीन सिख समुदाय के लोगों को हजम नहीं हो रहे हैं जिस वजह से फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है।
कंगना रनौत ने महात्मा गांधी पर भी कुछ ऐसी टिप्पणी की थी जिस वजह से वो विवादों में आ गई थीं, उन्होंने गांधी को सत्ता का भूखा और चालाक बताया था।
कंगना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खून की प्यासी ताड़का तक कह दिया था, जिस वजह से वो विवादों में आ गई थी।
कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान एक महिला को शाहीन बाग की बिलकिस बानो कह दिया था, जिससे काफी विवाद हुआ था, उसी के चलते बीते दिनों उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ भी पड़ा।
एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गीतकार जावेद अख्तर से भी पंगा ले लिया था, जिसके चलते जावेद ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया था।
कंगना ने करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था, और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों को देशद्रोही भी बताया था।
कंगना रनौत को फिल्म 'मणिकर्णिका' की रिलीज से पहले करणी सेना से धमकी मिली थी, जिस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा था, 'मैं राजपूत हूं और अगर मुझे परेशान करना बंद नहीं किया, तो एक-एक को बर्बाद कर दूंगी।'