मिस्ट्री मैन से पहले इन सेलेब्स के प्यार में पड़ चुकी हैं कंगना रनौत मिस्ट्री मैन से पहले इन सेलेब्स के प्यार में पड़ चुकी हैं कंगना रनौत Hema Sharmaबॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आ गए हैंकंगना रनौत अफेयरऐसा नहीं है कि पहली बार कंगना रनौत का किसी के साथ नाम जुड़ा हुआ हो इससे पहले भी कई सेलेब्स संग एक्ट्रेस इश्क लड़ा चुकी हैंइन सेलेब्स संग लड़ाया इश्कइस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ऋतिक रोशन का जिनके संग कंगना रनौत के इश्क की चर्चा सरेआम थीऋतिक रोशनफिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में कंगना और अजय देवगन के इश्क के चर्चे हुए हालांकि कुछ दिनों में ये खबर ठंडी पड़ गईअजय देवगनकंगना का नाम एक्टर अध्ययन सुमन के साथ भी जुड़ चुका है, फिल्म राज 2 के सेट पर दोनों के प्यार की शुरुआत हुई हालांकि ये रिश्ता लंबा न चलाअध्ययन सुमनकंगना रनौत का बेबाक अंदाज अक्सर सुर्खियों में रहता है, एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत में आदित्य पंचोली संग भी इश्क लड़ा चुकी हैंआदित्य पंचोलीफेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ भी कंगना रनौत का नाम जुड़ चुका हैमनीष मल्होत्रा