जन्माष्टमी स्पेशल- भगवान कृष्ण के किरदार में दिखे सेलेब्स

नितीश भारद्वाज ने 1998 में आई बी.आर. चोपड़ा की टीवी सीरीज 'महाभारत' में श्री कृष्ण का रोल निभाया था। इस रोल के लिए नितीश ने एक एपिसोड के लिए 3000 रुपय लिए थे। 

Nitish Bharadwaj 

सर्वदमन डी. बनर्जी ने 1993 में रामानंद सागर के शो 'श्री कृष्णा' में कृष्ण का किरदार निभाया था। सर्वदमन हर एपिसोड के लिए 10,000 रुपये लेते थे।

Sarvadaman D. Banerjee

रामानंद सागर टीवी शो 'श्री कृष्णा' में कृष्ण बाल रूप में स्वप्निल जोशी नजर आए थे। उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए प्रति एपिसोड 8500 रुपये मिलते थे। 

Swapnil Joshi

2013 में आए शो 'महाभारत' में सौरभ राज जैन ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ ने प्रति एपिसोड के लिए 2.50 लाख रुपय चार्ज किए थे।

Saurabh Raaj Jain

2015 में आए शो 'सूर्यपुत्र कर्ण' में सौरभ पांडे ने श्री कृष्ण की भूमिका निभाई थी। सौरभ ने हर एपिसोड के लिए करीब 1 से 1.50 लाख रुपये तक चार्ज किए।

Saurabh Pandey 

सुमेध मुदगलकर ने 2018 में आए शो 'राधाकृष्ण' में बाल कृष्णा का रोल निभाया था। रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने हर एपिसोड के लिए 65,000 रुपये चार्ज किए थे। 

Sumedh Mudgalkar

धृति भाटिया ने 2008 में आए शो 'जय श्री कृष्णा' में बाल कृष्ण की भूमिका निभाई थी। रिपोर्टों के मुताबिक, धृति ने प्रति एपिसोड 20,000 से 30,000 रुपये चार्ज किए थे।

Dhriti Bhatia

अक्षय कुमार ने  2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' में भगवान कृष्णा का रोल निभाया था।

Akshay Kumar