दिवाली पर दिखना है ग्लैमरस, तो कृति सेनन के ये लुक्स करें रिक्रिएट 

Himani Sharma

कृति का ये रेड आउटफिट दिवाली के लिए परफेक्ट है। इसे पहन आप अप्सरा सी खूबसूरत लगेंगी। 

ये ब्लू साड़ी लुक आपकी दिवाली को शानदार बना देगा। इस लुक को रिक्रिएट करने के बाद सब आपकी तारीफ करेंगे। 

कृति का ब्राउन आउटफिट भी काफी सुंदर लुक देगा। इसे आप दिवाली पूजा में भी पहन सकती हैं। 

ये एथनिक लुक पार्टी के लिए बेस्ट है। इसे कैरी कर आप सबसे हसीन लगेंगी। 

दिवाली पर इस येलो लुक में भी आप क्लासी लगेंगी। हैवी झुमके के साथ इस लुक को कैरी करें। 

दिवाली पर अगर अलग दिखना चाहती हैं तो ये लुक जरूर ट्राई करें। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।