Priyanka
आलिया भट्ट की गुलाबी साड़ी पर गोल्डन जरी वाली साड़ी पहनी थी, इस तरह की रीगल लुक को आप भी ट्राई कर सकते हैं।
आलिया भट्ट ने मेट गाला में पेस्टल ग्रीन रंग की साड़ी से खूब वाहवाही लूटी थी। इस लुक को दिवाली पर कोई भी गर्ल ट्राई कर सकती है।
आलिया भट्ट के साड़ी कलेक्शन से आप उनकी ब्लैक वेलवेट साड़ी को भी दिवाली में पहन सकते हैं, जो बेहद खूबसूरत है।
दिवाली के मौके पर आप आलिया भट्ट की इस क्लासिक कांजीवरम साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं।
शादी के दिन आलिया भट्ट ने आइवरी और गोल्ड वेडिंग साड़ी पहनी थी, जो दिवाली पर हर कोई पहन सकता है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया की ऑम्ब्रे साड़ी ने सबका दिल जीता था। इसे आप भी दिवाली पर पहन सकते हैं।