जानें, अंबानी की प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्मेंस के लिए सितारों ने लिए कितने करोड़!

Anuradha Jain

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग बैश इटली में क्रूज पर सेलिब्रेट हो रहा है। जानें, प्री-वेडिंग बैश में सितारों ने परफॉर्म करने के लिए हैं कितने करोड़।

अनंत और राधिका प्री-वेडिंग बैश

इन प्री वेडिंग बैश में इंटरनेशनल और इंडियन दोनों ही सितारों ने परफॉर्म किया, जिसमें रिहाना, कैटी पेरी, शकीरा, दिलजीत दोसांझ, सहित बैकस्ट्रीट बॉयज बैंड, क्रिस मार्टिन और बेयोंस भी शामिल हैं।

दोनों प्री-वेडिंग बैश में लिए करोड़ों

खबरों के मुताबिक, क्रूज पर होने वाली प्री वेडिंग बैश में शकीरा ने परफॉर्म करने के लिए 15 करोड़ लिए हैं।

शकीरा

सूत्रों की मानें तो, क्रूज पर होने वाली प्री वेडिंग बैश में सिंगर कैटी पेरी को 45 करोड़ दिए गए हैं जबकि एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें 12 करोड़ दिए गए हैं।

कैटी पेरी

ऐसा माना जा रहा है कि इस बैंड ने 5 से 7 करोड़ के बीच चार्ज किया है, जिन्होंने बुधवार, 29 मई को इस क्रूज पार्टी में परफॉर्म किया।

बैकस्ट्रीट बॉयज बैंड

सूत्रों की मानें तो, सिंगर रिहाना ने पहले प्री वेडिंग बैश जो कि गुजरात में हुआ था, के लिए 74 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

सिंगर रिहाना

ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात जामनगर में हुई पहली बैश पार्टी में एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने 4 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

दिलजीत दोसांझ

खबरों के मुताबिक, बेयोंस ने 2019 में, ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में 33 करोड़ के आसपास चार्ज किए थे।

बेयोंस

सूत्रों की मानें तो, आकाश अंबानी की वेडिंग में क्रिस मार्टिन ने परफॉर्म करने के लिए 8 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

क्रिस मार्टिन