होली खेलने से पहले फेस पर लगा लें ये 6 चीजें, कियारा जैसा चमक उठेगा चेहराहोली खेलने से पहले फेस पर लगा लें ये 6 चीजें, कियारा जैसा चमक उठेगा चेहराHema Sharmaरंगों का त्योहार होली आ गई है, सभी को इस दिन का इंतजार था।होली 2024लेकिन होली के रंग हमारी स्किन को डैमेज कर देते हैं, जिससे चेहरे का नूर कहीं खो जाता है।स्किन केयरहम आपको कुछ ऐसे स्किन केयर बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप आलिया, कियारा जैसी दमकती त्वचा पा सकते हैं।ब्यूटी टिप्सहोली के रंगों में सराबोर होने से पहले आप अपने फेस और नेक पर एलोवेरा जेल लगा लें, इससे आपकी स्किन पर कलर का असर बेसर हो जाएगा।एलोवेरादमकती त्वचा के लिए नारियल तेल सबसे अच्छा है, वहीं होली खेलने से पहले अपने फेस और नेक पर अच्छे से तेल लगाएं और 2 मिनट मसाज करें।नारियल तेलपेट्रोलियम जेली अधिकतर लोगों के घर में होती है, आप होली खेलने जा रहे हैं तो ओपन एरिया पर अच्छे से इसे अप्लाई कर लें, इससे रंग आसानी से निकल जाएगा।पेट्रोलियम जेलीइस बात का ध्यान रखें कि होली खेलने से पहले मॉइश्चराइजर जरूर लगा लें, इससे फेस पर प्रोटेक्ट लेयर बनी रहती है, और रंगों का असर नहीं होता।मॉइश्चराइजरहोली खेलने के लिए घर से बाहर ओपन एरिया में तो आप जाएंगे ही ऐसे में सूरज की किरणें चेहरे का नूर छीन सकती हैं तो आप सनस्क्रीन जरूर लगा लें।सनस्क्रीनअपने नेल्स को कलर में रंगने से बचाने के लिए होली खेलने से पहले कोई भी डार्क कलर का नेल पेंट लगा लें, इससे अंदर से नाखून साफ रहेंगे।नेल पेंट