धर्म के लिए इन सितारों ने दी अपने प्यार की कुर्बानी

 'बिग बॉस' फेम कपल हिमांशी खुराना और असीम रियाज ने अपने ब्रेकअप की खबर से सबको हैरान कर दिया है

 हिमांशी-असीम 

हिमांशी का कहना है कि धार्मिक मतभेदों के चलते उनका यह रिश्ता खत्म हुआ है

शीजान खान और तुनिषा शर्मा का प्यारा परवान तो खुब चढ़ा लेकिन अंत भयानक था

शीजान-तुनिषा

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच में कथित तौर पर धार्मिक मतभेद था

शीजान की बहन फलक ने भी BB House  में खुलासा किया था कि उनका रिश्ता भी अलग-अलग धर्म होने से टूटा था

फलक नाज

गौहर खान और कुशाल टंडन के रिश्ते के बीच भी धर्म की वजह से दीवार खड़ी हो गई थी

गौहर -कुशाल 

एक्ट्रेस मधुबाला और एक्टर प्रेमनाथ का रिश्ता भी हिंदू-मुस्लिम धर्म की वजह से नहीं पनप पाया 

मधुबाला