परेश रावल के 7 आइकॉनिक किरदार

Hema Sharma

उनका जन्म 30 मई 1955 को मुंबई में हुआ था जो इंडस्ट्री के शानदार एक्टर्स में से एक हैं।

आज अभिनेता के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनके कुछ आइकॉनिक किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जैसे ही 'बाबू भैया' कहा जाता है तो आंखों के सामने परेश रावल का चेहरा आ जाता है, फिल्म हेरा-फेरी में उन्होंने अपने इस किरदार से समा बांध दिया था।

'बाबू भैया'

अक्षय कुमार की फिल्म OMG में परेश रावल ने 'कांजी भाई' का रोल प्ले किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

'कांजी भाई'

नेगेटिव रोल में भी परेश रावल खूब छाए हैं, उन्होंने फिल्म अंदाज अपना-अपना में 'तेजा' का नेगेटिव रोल प्ले किया था, जिसमें वो छा गए थे।

'तेजा'

वेलकम में 'डॉ घुंघरू' के रूप में भी परेश रावल खूब छाए, जिन्हें फैंस ने काफी सराहा।

'डॉ घुंघरू'

फिल्म वन-टू-थ्री में परेश रावल ने 'लक्ष्मी नारायण' को रोल प्ले कर खूब हंसाया।

'लक्ष्मी नारायण'

'लीला राम' के रोल में भी फिल्म मालामाल में उन्होंने शानदार रोल अदा किया।

लीला राम

अतिथि तुम कब जाओगे में परेश रावल ने 'लंबोदर चाचा' का रोल प्ले कर फैंस को हंसा-हंसा कर लोटपोट किया।

लंबोदर चाचा