'गुल्लक 4' के लिए अब हो जाएं तैयार'गुल्लक 4' के लिए अब हो जाएं तैयारSakshi Pandeyपॉपुलर वेब सीरीज 'गुल्लक' के तीनों सीजन को फैंस ने काफी पसंद किया था। गुल्लकमिडिल क्लास फैमिली के जीवन की हर छोटी-छोटी बारिकियों को बेहद इमोशनल ढंग से दिखाया गया है। इमोशनल स्टोरी इस बीच फैंस'गुल्लक' के चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गुल्लक 4 का इंतजार वहीं, 'गुल्लक' के फैंस लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अपडेट आया सामने खबर है कि 'गुल्लक' के चौथे सीजन की शूटिंग पूरी हो गई है। पूरी हुई शूटिंग आप जल्द ही अपनी फैमिली के साथ गुल्लक 4 का मजा उठा सकते हैं।जल्द होगी रिलीज