इन 5 कारणों से ग्रैमी अवार्ड 2025 ने बटोरी लाइमलाइट 

KIRTI SONI

ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर, कान्ये वेस्ट की वाइफ बियांका सेंसरी ने ट्रांसपैरेंट कपड़े पहनकर चौंका दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी इस हरकत के बाद उन्हें अवॉर्ड्स में शामिल होने की परमीशन नहीं दी गई।

न्यूड लुक में बियांका

एल्बम ऑप द ईयर का अवॉर्ड बियांका को लॉस एंजेलिस के फायर डिपार्टमेंट के मेंबर्स द्वारा दिया गया। ये लोग आग से प्रभावित क्षेत्र में 21 करोड़ रुपये की मदद का एलान करने के बाद मौजूद थे।

फायर डिपार्टमेंट ने दिया अवॉर्ड 

ग्रैमी मंच पर कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन और भी कई स्टार्स ने दिवंगत रिकॉर्डर प्रोड्यूसर क्विंसी जोन्स की याद में शानदार परफॉर्मेंस दी।

स्वर्गीय सितारों को दी गई श्रद्धांजलि

भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन को उनके कोलाब एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए पहला ग्रैमी अवॉर्ड मिला। उन्होंने विदेश में भारत का नाम रोशन किया। 

भारतीय सिंगर चंद्रिका टंडन ने जीता अवॉर्ड

गुड लक बेब सिंगर चापेल रोअन को बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का अवॉर्ड पहली बार दिया गया।

चापेल रोअन का पहला ग्रैमी