GQ के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड सेलेब्स का हॉट अंदाज  

Anuradha Jain

इवेंट में मीरा राजपूत को ब्यूटी यू-ट्यूबर स्किनकेयर एन्थूजीऐस्टिक कैटेगिरी में चुना गया है। 

मीरा राजपूत

मीरा राजपूत इस इवेंट में आरेंज लॉन्ग ड्रेस में  बेहद हॉट लग रही थीं।

मीरा राजपूत

अलाया एफ GQ रेड कार्पेट पर मोस्ट स्टाइलिश  अंदाज में नजर आईं।

अलाया एफ

मन्नारा चोपड़ा को यंग एक्ट्रेस की कैटेगिरी  में चुना गया है।

मन्नारा चोपड़ा

भूमि पेडणेकर ने तो अपने हॉट लुक से इंवेंट  में आग लगा दी।

भूमि पेडणेकर

मोस्ट इन्फ्लुएंशियल यंग इंडियंस में इन तीनों  को अवार्ड दिया गया।

राजकुमार, कुणाल, वरूण

नयनतारा ब्लैक लॉन्ग ड्रेस में कयामत ढा रही थीं।

नयनतारा

सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री  (Alizeh Agnihotri) ने फर्रे फिल्म से डेब्यू किया है।

सलमान खान की भांजी

एक्टर विजय वर्मा ने बेहद स्टाइलिश अंदाज  में एंट्री की थी। 

विजय वर्मा

ग्रे सूट, ब्लैक शर्ट में गॉगल्स के साथ टाइगर श्राफ ने अपने लुक को कंप्लीट किया।

टाइगर श्राफ

धड़क स्टार ईशान खट्टर भाभी मीरा संग पोज  देते नजर आए।

ईशान खट्टर

एक्टर अगस्त्य नंदा बहन नव्या नवेली नंदा के साथ स्टाइलिश अंदाज में दिखे।

भाई-बहन की जोड़ी

खुशी कपूर, सान्या मल्होत्रा सहित कई मोस्ट इन्फ्लुएंशियल यंग इंडियंस को इस इंवेंट में अवार्ड दिया गया।

ये सितारे भी हुए शामिल