Bigg Boss 19 में इन 7 कंटेस्टेंट्स की गेम सबसे स्ट्रॉन्ग

Fill in some text

एक्टर और राइटर जीशान कादरी जब बिग बॉस 19 में आए थे तो लगा था कुछ खास नहीं कर पाएंगे लेकिन वह शो में काफी स्ट्रांग गेम दिखा रहे हैं। हर मुद्दे में उनका ओपिनियन काफी मजबूत नजर आ रहा है। 

जीशान कादरी 

फेमस टीवी एक्टर गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 का मास्टरमांइड कहना गलत नहीं लग रहा है। उनका गेम देखकर लगा रहा है कि उन्होंने शो के पिछले कई सीजन देखे हैं। इसी के आधार पर वह अपना गेम प्ले कर रहे हैं।

गौरव खन्ना

गौरव खन्ना

सिंगर अमाल मलिक भी अपना मजबूत गेम दिखा रहे हैं वह काफी मस्ती और मजाक वाले मूड में रहते हैं लेकिन जहां और जिसके बीच में बोलना होता है, तब वह किसी से नहीं डरते। यहां तक कि बिग बॉस से भी नहीं। 

अमाल मलिक

एक्ट्रेस कुनिका सदानंद भी अपना दमदार गेम दिखा रही हैं। शुरू में लगा था कि वह पिछले सीजन में शिल्पा शिरोडकर की तरह कंटेस्टेंट्स की मां बनकर फंस जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुनिका स्ट्रॉन्ग और सोलो गेम प्ले कर रही हैं।

कुनिका

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल के विरोध में लगभग कई घरवाले हैं। हालांकि तान्या अपनी शर्तों और उसूलों पर गेम में आगे बढ़ती जा रही हैं। शायद यही उनकी स्ट्रैटिजी है, जो काफी दमदार लग रही है। 

तान्या मित्तल

बसीर अली बिग बॉस 19 में पहले दिन से काफी वोकल रहे हैं। उन्हें बहुत अच्छी तरह से पता है कि घर में किसके साथ कैसा गेम प्ले करना है। फरहाना भट्ट से झगड़े के बाद अब बसीर उनके साथ रोमांटिक एंगल शुरू कर रहे हैं, जो उनके गेम का एक पार्ट है। 

बसीर अली

बसीर अली

कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी बिग बॉस 19 में स्ट्रॉन्ग एंटरटेनर बने हुए हैं। हालांकि यही उनका गेम प्लान है। जहां उन्हें किसी के विरोध में बोलना होता है, वहां मृदुल बहुत ही मीठे शब्दों के साथ अपनी बात रखते हैं और सामने वाले का पर्दाफाश कर देते हैं।

मृदुल तिवारी

बसीर अली

मृदुल तिवारी