Bigg Boss में इन 5 कंटेस्टेंट्स ने ठुकराया प्यार

Himani Sharma

बिग बॉस के सीजन 18 में चुम दरांग और करणवीर मेहरा के बीच नजदीकियां देखने को मिल रही हैं। लेकिन चुम ने करण की फीलिंग्स को ठुकरा कर दोस्ती का नाम दे दिया है। 

चुम दरांग

बिग बॉस 18 में ईशा और अविनाश मिश्रा के बीच एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स देखी जाती है। लेकिन ईशा ने हाल ही में इसको सिर्फ दोस्ती का नाम देकर बात को टाल दिया है। 

ईशा सिंह

सीजन 16 में टीना और शालीन भनोट का लव एंगल देखने को मिला था। वहीं टीना ने बाद में शालीन के प्यार को ठुकरा दिया था और दोनों की लव स्टोरी अधूरी रह गई थी।

टीना दत्ता

बिग बॉस के सीजन 13 में माहिरा और पारस छाबड़ा की भी नजदीकियां देखने को मिली थी। हालांकि एक्ट्रेस ने इसे सिर्फ दोस्ती का नाम देकर टाल दिया था। 

माहिरा शर्मा

बिग बॉस के सीजन 17 अभिषेक कुमार ने खानजादी को प्रपोज तक कर दिया था। वहीं खानजादी ने इसे घर में ठुकरा कर एक्टर का दिल तोड़ दिया था।

फिरोजा खान (खानजादी)