Himani Sharma
बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर भी अपनी ड्रेस रिपीट कर चुकी हैं। अनामिका खन्ना की पार्टी में जो ड्रेस पहनी वो दूसरे इवेंट में भी दोहराई।
बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना भी आउटफिट रिपीट कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने ये दिखाया कि आउटफिट रिपीट करना आम बात है।
परिणीति ने निक-प्रियंका की शादी के एक फंक्शन में वो ड्रेस रिपीट की। ये ड्रेस एक्ट्रेस अपने वेकेशन पर भी पहन चुकी थीं।
कैटरीना कैफ भी अपनी ड्रेस दोहरा चुकी हैं। एक्ट्रेस को दो अलग-अलग मौकों पर सेम आउटफिट में देखा जा चुका है।
आलिया को हाल ही में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सेम लहंगे में देखा गया जो उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी में पहनी थी।
मलाइका अरोड़ा भी आउटफिट रिपीट कर चुकी हैं। एक्ट्रेस को भी सेम टॉप में देखा जा चुका है।
अनुष्का को भी सेम आउटफिट पहनने से कोई परहेज नहीं है। उन्हें विराट कोहली के साथ दो मौकों पर सेम ड्रेस में देखा जा चुका है।