हवा में उड़ेगी ये Flying Car, बुकिंग हुई शुरूहवा में उड़ेगी ये Flying Car, बुकिंग हुई शुरूImage Credit : Googleअमेरिका में अलेफ एयरोनॉटिक्स की पहली फ्लाइंग कार को मंजूरी मिल गई है।Image Credit : Googleफ्लाइंग कार अमेरिका में जल्द लॉन्च हो सकती है।Image Credit : Googleइसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है।Image Credit : Googleइस कार की सामान्य बुकिंग के लिए 500 और प्रियॉरिटी बुकिंग के लिए 1500 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा।Image Credit : Googleयह लाइट स्पीड व्हीकल होगी।Image Credit : Googleहाव में उड़ने वाली इस कार में दो लोग सफर कर सकेंगे और इसमें 180 डिग्री का व्यू भी मिलेगा।Image Credit : Googleयह फ्लाइंग कार हवा में उड़ने के साथ सड़क पर भी चलने में सक्षम होगी।Image Credit : Googleफ्लाइंग कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित होगी।Image Credit : GoogleImage Credit : Googleयह दिखने में भी बेहद शानदार है।